PC: prabhatkhabar
आज के समय में युवाओं में इंस्टाग्राम रील्स बनाने की काफी दीवानगी है। हर चीज से ज्यादा जरूरी उन्हें रील बनाना लगता है। इसके अलावा रील बनाने के चक्कर में हादसे की खबर आए दिन सामने आती है फिर भी रील बनाने का क्रेज कम नहीं होता है। वो वायरल होने की चाह में कुछ भी कर जाने को राजी हैं।
ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक लड़की रील बनाती हुई दिखाई दे रही है। छत की रेलिंग पर बंदर भी बैठे थे। वो अपनी धुन में मगन रील बना रही है। तभी एक बंदर उसके बाल पकड़ के खींचने लगता है।
वीडियो को इंस्टाग्राम पर indianrareclips नाम के यूजर ने शेयर किया है। जब बंदर उसके बाल खींचने लगता है तो लड़की डर जाती है। फिर वो अपने बाल छुड़ाने की कोशिश करती है। काफी कोशिश के बाद वो बाल छुड़ा पाती है और फिर बंदर को थप्पड़ मारने का इशारा करके चली जाती है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
View this post on InstagramA post shared by Indianrareclips (@indianrareclips)
इंस्टाग्राम पर वीडियो बेहद ही वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने जमकर मस्ती ली है। उन्होंने पूरे कमेंट सेक्शन को फनी टिप्पणी से भर दिया है। जबकि कुछ यूजर्स ने युवाओं के बीच रील के क्रेज को लेकर चिंता जताई है।
You may also like
India vs Pakistan Asia Cup : क्रिकेट की सबसे बड़ी टक्कर के 5 दिलचस्प फैक्ट्स
चोरी के 120 मोबाइल बरामद
फर्जी एप्प के माध्यम से एसपी के सरकारी नंबर से कॉल कर ठगी करने वाला दो साइबर ठग गिरफ्तार
बारिश से बढ़ा नर्मदापुरम में तवा डैम का जलस्तर, खोले गए 5 गेट, इंदौर में गिरा मकान
उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग में 3 लाख 7 हजार से अधिक प्रकरण निराकृत